Navratri 2021 13 April
नवरात्रि का पर्व 13 अप्रैल 2021 मंगलवार को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होगा. यानि 13 अप्रैल को मां का पहला दरवार सजाया जाएगा. प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाएगी, वहीं घटस्थापना भी इसी दिन की जाएगी. 13 अप्रैल को घटस्थापना का मुहूर्त बना हुआ है
(Navratri 2021) हिंदू धर्म के हर त्योहार में कई रीति-रिवाज होते हैं लेकिन अक्सर हमें इनके पीछे का उद्देश्य पता ही नहीं होता है. नवरात्र में कलश के साम गेहूं व जौ को मिट्टी के पात्र में बोया जाता है और इसका पूजन भी किया जाता है. हममें से अधिकतर लोगों को पता नहीं होगा कि जौ आखिर क्यों बोते हैं?
नवरात्र में जौ बोने के पीछे मान्यता है कि सृष्टि की शुरुआत में सबसे पहली फसल जौ की ही थी. जौ को पूर्ण फसल भी कहा जाता है. जौ बोने का मुख्य कारण है कि अन्न ब्रह्म है इसलिए अन्न का सम्मान करना चाहिए.
तरक्की-लाभ के लिए नवरात्र में राशि अनुसार उपाय :
जौ का तेजी से बढ़ना घर में सुख समृद्धि का संकेत माना जाता है. अगर जौ घनी नहीं उगती है या ठीक से नहीं उगती है तो इसे घर के लिए अशुभ माना जाता है. अगर जौ काले रंग के टेढ़े–मेढ़े उगती है तो अशुभ माना जाता है.
No comments: